जब से मैं मिला हूं तुमसे
तुम्हारे सारे सपने लगने लगे हैं मुझको अपने।
समझ सकती हो तो समझ लो मेरे
दिल की धड़कनें क्या कहना चाहती हैं तुमसे।
तुम्हीं से ये दिल बातें करना चाहे
बात करूं तो करूं किससे।
तुमने तो मेरा अधिकार मेरे सपनों पर से भी
छीन लिया है।
सोते जागते ये दिल दिमाग तुम्हारे खयालों में
डूबा रहता है जो तुम्हारी नजरों ने ऐसा असर किया है।
तुम्हारे सारे सपने लगने लगे हैं मुझको अपने।
समझ सकती हो तो समझ लो मेरे
दिल की धड़कनें क्या कहना चाहती हैं तुमसे।
तुम्हीं से ये दिल बातें करना चाहे
बात करूं तो करूं किससे।
तुमने तो मेरा अधिकार मेरे सपनों पर से भी
छीन लिया है।
सोते जागते ये दिल दिमाग तुम्हारे खयालों में
डूबा रहता है जो तुम्हारी नजरों ने ऐसा असर किया है।
0 Comments