Ticker

6/recent/ticker-posts

Poem in Hindi। नजरें

जब तुमको पहली बार देखा,
नजरें न हटी😯 ।।
अनजानी भावनाएं जाग उठी,
और आंखें थी फटी की फटी😲।।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

जब भी आता हूं तुम्हारे पास👩‍❤️‍👨।।
एक अजीब सी जगती है प्यास💦।।

💮💮💮💮💮💮💮💮💮
दिल की बंजर सी जमीं पर,
कर दो प्यार की बारिश🌧️।।
दुनिया से देखा गया न मेरा प्यार👩‍❤️‍💋‍👨,
कर दी न शुरू साजिश🔥।।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

गलती मेरी थी जो प्यार को,
लब्जों🗣️ में बयां न कर पाया।।
तुम तो दूर चली गई🚆 पर,
मुझसे दूर नहीं होता तुम्हारा साया।।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
तेरा चेहरा👰 जब भी आंखों के
 सामने आता है।।
मत पूछो! कितना दर्द लाकर 
 मुझे तरपाता 😔है।।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️

मुझे लगा मेरी निगाहें👁️ देखकर,
मेरे प्यार💓 को जान लोगे।।
 लेकिन मुझे न पता था😐,
मोहब्बत के खेल में तुम अनाड़ी होगे।।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈

🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾
Reactions

Post a Comment

3 Comments