Ticker

    Loading......

Poem in Hindi। प्यार की राहें

तुमने बिछड़कर 
जो दिया मुझे गम।
सालों बाद भी वो दर्द
नहीं हुआ है कम।




जिन रास्तों 
से हम थे गुजरे।
वे अब भी 
नहीं हैं उजड़े।

इस शहर के रास्तें हैं
हमारे प्यार की गवाह।
उन राहों से जब गुजरता हूं
यादें मांगती है मुझसे पनाह।


निगाहें अब भी तेरे आने का 
इंतजार करती है।
धोखा पाने के बाद भी
तुझी पर मरती है।

हर पल मेरा दिल
सिर्फ तेरा नाम ही कहती है।
घाव कितना गहरा है पूछो
मेरे दिल से जो इतने दर्द सहती है।


जब भी मन हो  
मेरे पास वापस चले आना।
दिल कहता है
बिना सवाल किए तुझे अपनाना।


तेरा याद मुझे 
हर वक्त आती है।
क्या तुझे मेरी यादें
बिल्कुल नहीं सताती है??

Reactions

Post a Comment

0 Comments