बीजों का बिखरना class 5 chapter 3 पर्यावरण और हम bihar board
The owner of imankaj.blogspot.com
provides class 5 bihar board students bihar
board class 5 science solution. I hope this blog of class
5 science bihar board will help all students of class 5 bihar board. If you
have any query related to this blog of class
5 paryavaran aur hum, please write in the comment section otherwise you can
comment in the comment box of my channel “”ENGLISHANK””
where you can find science videos from paryavaran
aur hum class 5 chapter 1 पटना से नाथुला की यात्रा to the last
chapter.
Here, we have updated the details of bihar board class 5 science solution of BTBC bihar board class 5 science book so that all students could easily understand bihar class 5th textbook पर्यावरण और हम and prepare for the half yearly and final year exam. In this blog, we are going to read बीजों का बिखरना class 5 chapter 3 पर्यावरण और हम bihar board.
आप ये पढ़कर जान जाएंगे कि किस प्रकार के प्रश्न बिहार बोर्ड
क्लास 5 पर्यावरण और हम की परीक्षा में पूछे जाते हैं और कितने नंबर के प्रश्न किस
– किस चैप्टर से पूछे जाते हैं | आप “ENGLISHANK” चैनल पर जाकर
इसका विडियो देख सकते हैं |
bihar board class 5 science solution
bihar board class 5 science book
class 5 paryavaran aur hum
paryavaran aur hum class 5
bihar board class 5 science solution
in hindi
paryavaran aur hum class 5 chapter 3
class 5 science bihar board
class 5th science solution bihar board
bihar board class 5 science
bihar class 5 पर्यावरण और हम book
bihar class 5th textbook पर्यावरण और हम
बीजों का बिखरना class 5 chapter 3 पर्यावरण और हम bihar board
अध्याय – 3
बीजों का बिखरना
बताइए –
आपने
भी अपने आस-पास, दीवारों पर या ऐसे अन्य स्थानों पर पेड़-पौधों
को उगे हुए देखा होगा | आपने इस तरह से किन-किन स्थानों पर कौन-कौन
से पौधे को उगे देखा है ?
स्थान |
पौधे का नाम |
|
|
|
|
|
|
स्थान |
पौधे का नाम |
छत के कोने पर |
पीपल |
घर की दीवार पर |
बरगद |
विद्यालय की दीवार पर |
नीम |
पौधा वहाँ कैसे उगा होगा ? अपने साथियों के साथ चर्चा
करके लिखिए |
--------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------
पौधा वहाँ कैसे उगा होगा ? अपने साथियों के साथ चर्चा करके लिखिए |
उत्तर :- जब किसी
पेड़-पौधे का बीज किसी भी तरह से कहीं पहुँच जाता है तो मिट्टी, पानी, हवा, सूर्य
का प्रकाश समुचित मात्रा में पाता है और अंकुरित होकर पौधा बन जाता है और बढ़ने
लगता है |
बताइए –
आपको क्या लगता है अगर किसी पौधे के सभी बीज उसी के नीचे
गिर जाएँ तो क्या होगा ?
--------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------
आपको क्या लगता है अगर किसी पौधे के सभी बीज उसी के नीचे
गिर जाएँ तो क्या होगा ?
उत्तर
:- यदि किसी पौधे के सभी बीज उसी के नीचे गिर जाएँ तो कोई जरुरी नहीं कि सभी बीज
उग जायेंगे और वृद्धि करेंगे | बीजों को उगने व वृद्धि करने के लिए उन्हें
पर्याप्त स्थान, प्रकाश, हवा, पानी, मिट्टी आदि की जरुरत होती है जो पौधे के नीचे
पर्याप्त रूप से प्राप्त नहीं हो पाते हैं | इसी कारण सभी बीज उग नहीं पाते और न
वृद्धि कर पाते हैं |
आप भी अपने आस-पास जाकर ऐसे पौधों को खोजकर उनके नाम लिखिए
जिनके बीज फलों के सूखकर फटने से बिखर जाते हों |
--------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------
आप भी अपने आस-पास जाकर ऐसे पौधों को खोजकर उनके नाम लिखिए
जिनके बीज फलों के सूखकर फटने से बिखर जाते हों |
उत्तर
:- अंडी, सरसों, राई, मूँग, उड़द, कपास, हरसिंगार या गुलमेहंदी इत्यादी के बीज फलों
के सूखकर फटने से बिखर जाते हैं |
क्या कोई ऐसा भी पौधा मिला है जिसको सूखे फल आपके हाथ से
सटते ही फट जाते हैं और उनके बीज बिखर जाते हैं ?
--------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------
क्या कोई ऐसा भी पौधा मिला है जिसको सूखे फल आपके हाथ से
सटते ही फट जाते हैं और उनके बीज बिखर जाते हैं ?
उत्तर
:- हाँ, मूँग, उड़द, सरसों, राई तथा अंडी के पौधे हैं जिनके सूखे फल हाथ से सटते ही
फट जाते हैं और उनके बीज बिखर जाते हैं |
कपास के बीज के चित्रों को देखिए और बताइए, क्या आपने ऐसी संरचनावाले किसी
पौधों के बीजों को हवा में उड़कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते देखा है ? उनके
नाम बताइए –
--------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------
कपास के बीज के चित्रों को देखिए और बताइए, क्या आपने ऐसी संरचनावाले किसी
पौधों के बीजों को हवा में उड़कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते देखा है ? उनके
नाम बताइए –
उत्तर
:- ऐसी संरचना वाले पौधे का नाम है – अकवन और पलास |
आपके आस-पास पानी के पौधे किस प्रकार उगते हैं ? उनके बारे में लिखिए |
पौधे का नाम |
बीज डूबता है या नहीं |
----------------------- |
----------------------- |
----------------------- |
----------------------- |
----------------------- |
----------------------- |
----------------------- |
----------------------- |
आपके आस-पास पानी के पौधे किस प्रकार उगते हैं ? उनके बारे में लिखिए |
उत्तर :- मेरे
आस-पास पानी के कुछ पौधे तो स्वतः उग आते हैं लेकिन कुछ पौधों के बीज डाला भी जाता
है | कमल और कुमुदनी के पौधे के फल पानी में बहते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पर
पहुँच जाते हैं | फल के सड़-गल जाने से बीज बिखर जाते हैं और स्वतः उग जाते हैं |
पौधे का नाम |
बीज डूबता है या नहीं |
पानीफल (सिंघाड़ा) |
नहीं |
जलकुंभी |
नहीं |
कर्मी |
नहीं |
भेंट का फूल |
नहीं |
ऐसे बीजों की सूची बनाइए जो जानवरों के शरीर से चिपककर बिखरते हैं |
--------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------
ऐसे बीजों की सूची बनाइए जो जानवरों के शरीर से चिपककर बिखरते हैं |
उत्तर
:- ऐसे बीजों की सूची है – गोखरू या लापटा का बीज, कुछ कँटीले बीज, कुछ घास के बीज
इत्यादी |
EXTRA KNOWLEDGE
धर्म – हिन्दू, इस्लाम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन,
पारसी इत्यादी |
जैनधर्म के सिद्धांत
जैनधर्म में किसी देवी-देवता की पूजा नहीं की
जाती है |
उनके अनुसार आत्मा ही परमात्मा है |
सभी जीव अपने कर्मों का फल भोगते हैं |
मूल सिद्धांत – अहिंसा
तीर्थंकर – 24
पहले ऋषभदेव और 24वें तीर्थंकर महावीर
तीर्थंकर – वह व्यक्ति जिसने पूरी तरह से क्रोध, घमंड,
छल, इच्छा आदि पर विजय प्राप्त की हो और स्वयं तप के माध्यम से आत्मज्ञान प्राप्त
किया हो |
महावीर
जन्म – कुंडलपुर ( वैशाली ), 599
ईसा पूर्व
बचपन का नाम – वर्धमान
पिताजी का नाम – सिद्धार्थ
माताजी का नाम – त्रिशला
घर छोड़ दिए – 30 वर्ष
ज्ञान प्राप्त किए – 42 वर्ष (12 वर्षों
की कठिन तपस्या के बाद)
- जम्भिक ग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के किनारे एक
साल के पेड़ के नीचे
मोक्ष (मृत्यु) प्राप्त किए – 72 वर्ष
मोक्ष प्राप्ति स्थल – पावापुरी
(नालंदा), जल मंदिर के पास
जैन धर्म
श्वेतांबर & दिगम्बर
श्वेतांबर मानते हैं – शादी किए (यशोदा से)
& पुत्री – प्रियदर्शनी
दिगम्बर मानते हैं – महावीर बाल ब्रह्मचारी थे |
घर छोड़ने के बाद महावीर कुछ वर्ष श्वेतांबर बनकर
रहें | उसके बाद कई वर्ष वे दिगम्बर अवस्था में रहें | ज्ञान भी उन्हें दिगम्बर
अवस्था में ही मिला |
bihar board class 5 science solution
bihar board class 5 science book
class 5 paryavaran aur hum
paryavaran aur hum class 5
bihar board class 5 science solution in hindi
paryavaran aur hum class 5 chapter 3
class 5 science bihar board
class 5th science solution bihar board
bihar board class 5 science
bihar class 5 पर्यावरण और हम book
bihar class 5th textbook पर्यावरण और हम
0 Comments