Ticker

6/recent/ticker-posts

class 5 paryavaran aur ham bihar board chapter 2 खेल solutions | class 5th science solution bihar board खेल अध्याय 2

 


 


 bihar board class 5 science solution

 

        The owner of imankaj.blogspot.com provides class 5 bihar board students bihar board class 5 science solution. I hope this blog of class 5 science bihar board will help all students of class 5 bihar board. If you have any query related to this blog of class 5 paryavaran aur hum, please write in the comment section otherwise you can comment in the comment box of my channel “”ENGLISHANK”” where you can find science videos from paryavaran aur hum class 5 chapter 1 पटना से नाथुला की यात्रा to the last chapter .

 

Here, we have updated the details of bihar board class 5 science solution of BTBC bihar board class 5 science book so that all students could easily understand bihar class 5th textbook पर्यावरण और हम  and prepare for the half yearly and final year exam. 

 

आप ये पढ़कर जान जाएंगे कि किस प्रकार के प्रश्न बिहार बोर्ड क्लास 5 पर्यावरण और हम के चैप्टर 2 खेल में है | आप  ENGLISH ANK” चैनल पर जाकर इसका विडियो देख सकते हैं |








 

                                    अध्याय – 2

                   खेल

बताइए –

ऐसे कौन-कौन से खेल हैं, जिनमें आपकी कक्षा के सभी बच्चे एक साथ भाग ले सकते हैं ? सूची बनाइए |

(i) क्रिकेट  (ii) फुटबॉल  (iii) दौड़   (iv) खो-खो

(v) हॉकी  (vi) रग्बी  (vii) कबड्डी  (viii) पोशम्पा

(ix) पकड़म- पकड़ाई

बताइए –

आप कौन-कौन से खेलों के नाम जानते हैं ? सूची बनाइए |

मैं निम्नलिखित खेलों के नाम जानता हूँ :-

क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, बाधा दौड़, ट्रैक दौड़, नौका दौड़, जिम्नास्टिक, खो-खो, हॉकी , साइकिलिंग, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, स्नूकर, कैरम बोर्ड, लुडो, बास्केटबॉल, गिल्ली-डंडा, ताश, व्यापारी, आँख-मिचौनी, अक्कड़- बक्कड़, पकड़म- पकड़ाई, कंचा, गुट्टे, म्यूजिकल चेयर इत्यादि |

 

कुश्ती के खेल में कितने दल होते हैं ?

कुश्ती के खेल में दो दल होते हैं |

ऐसे कौन से खेल आप खेलते हैं, जिसमें सिर्फ दो व्यक्ति होते हैं ?

लुडो, कैरम बोर्ड, गिल्ली-डंडा, बैडमिंटन, कैच-कैच, गुट्टे (गिट्टी वाला खेल), कंचा, कित-कित, लुकाछिपी, शतरंग, जीरो-काटा, स्टैचू, पंजा लड़ाना, अन्ताक्षरी इत्यादि खेल मैं खेलता हूँ जिसमें सिर्फ दो व्यक्ति होते हैं |

दो से ज्यादा व्यक्तियों द्वारा कौन-कौन से खेल खेले जाते हैं ?

दो से ज्यादा व्यक्तियों द्वारा लुडो, कित-कित, गिल्ली-डंडा, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, कैच-कैच, लुकाछिपी, अन्ताक्षरी, स्टैचू, कंचा, पिट्टो, पकड़म- पकड़ाई, अक्कड़-बक्कड़, व्यापारी, पोशम्पा, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, हॉकी, दौड़, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, साइकिलिंग, म्यूजिकल चेयर, ताश इत्यादी खेल खेले जाते हैं |         

ऐसे कौन-कौन से खेल हैं जो आपके माता-पिता अपने बचपन के दिनों में खेलते थे ? पता करके लिखिए |

पकड़म- पकड़ाई, अक्कड़-बक्कड़, ताश, पंजा लड़ाना, कित-कित, गिल्ली-डंडा, लुकाछिपी, झुला-झुलना, गुट्टे, गुड्डा-गुड़िया, क्रिकेट, कैच-कैच, कंचा, गुलेल निशाना, लुडो, कुश्ती, कबड्डी इत्यादी खेल मेरे माता-पिता अपने बचपन के दिनों में खेलते थे |    

ऐसे कौन-कौन से खेल हैं जो आपके माता-पिता नहीं खेलते थे पर आप खेलते हैं ?

म्यूजिकल चेयर, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, स्मार्टफोन पर कई खेल जैसे पबजी, फ्री फायर, कैंडी क्रश सागा इत्यादी, शब्द खेल, शतरंज, शब्द पहेली, सुडुको, स्क्रैबल, वर्ड सर्च इत्यादी खेल हैं जो मेरे माता-पिता नहीं खेलते थे पर मैं खेलते हूँ |

सुखदा के द्वारा बनाई गई सूची

कबड्डी        गिल्ली-डंडा    तलवारबाजी    खो-खो

सुई-धागा दौड़   क्रिकेट       गुड्डा-गुड़िया   लुका-छुपी

नौका-दौड़      कुर्सी-दौड़        लुडो      कैरम बोर्ड

 

सुखदा की इस सूची से पता कीजिए कि कौन-कौन से खेल ऐसे हैं, जो घर में खेले जा सकते हैं और कौन से घर के बाहर |

 

 

 

 

क्र.सं.

घर में खेले जानेवाले

बाहर खेले जानेवाले

(i)

------------------

------------------

(ii)

------------------

------------------

(iii)

------------------

------------------

(iv)

------------------

------------------

(v)

------------------

------------------

 

उत्तर :-

क्र.सं.

घर में खेले जानेवाले

बाहर खेले जानेवाले

(i)

कुर्सी-दौड़

कबड्डी

(ii)

तलवारबाजी

सुई-धागा दौड़

(iii)

गुड्डा-गुड़िया

नौका-दौड़

(iv)

लुडो

गिल्ली-डंडा

(v)

लुका-छुपी

क्रिकेट

(vi)

कैरम बोर्ड

खो-खो

 

बताइए –

अपने आस-पास खेले जानेवाले खेलों की सूची बनाइए |

मेरे आस-पास खेले जाने वाले खेल निम्नलिखित हैं :-

(i) क्रिकेट  (ii) फुटबॉल (iii) बैडमिंटन (iv) पिट्टो

(v) खो-खो  (vi) कबड्डी  (vii) पकड़म- पकड़ाई

(viii) कित-कित (ix) दौड़ (x) ताश (xi) शतरंज

(xii) लुडो (xiii) कैरम बोर्ड (xiv) लुका-छुपी

(xv) गुड्डा-गुड़िया (xvi) राजा मंत्री चोर सिपाही 

(xvii) चिड़ियाँ उड़ (xviii) आँख मिचौनी (xix) पोशम्पा   

उनमें से आपको कौन-सा खेल सबसे ज्यादा अच्छा लगता है और क्यों ?

खेल का नाम ---------------------------

क्यों अच्छा लगता है ? -----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

खेल का नाम – क्रिकेट

क्यों अच्छा लगता है ?

क्रिकेट में एक साथ कई खिलाड़ी खेल सकते हैं | यह खेल हमें टीम वर्क के द्वारा सफल होने का सीख देती है | यह खेल खुले में कहीं भी खेल सकते हैं | इन्हीं कारणों से मुझे क्रिकेट अच्छा लगता है |

ऊपर बनाई गई सूची में से किसी एक खेल के बारे में पता करके लिखिए |

खेल का नाम : -----------------------------------------

कितने व्यक्तियों के द्वारा खेला जाता है : -----------------------

खेल के नियम क्या हैं :

-----------------------------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------------------

क्या यह किसी निश्चित दिन या पर्व पर खेला जाता है ?

-----------------------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------------

खेल का नाम : राजा मंत्री चोर सिपाही

कितने व्यक्तियों के द्वारा खेला जाता है : 4

खेल के नियम क्या हैं :

इस खेल में कागज की चार छोटी-छोटी पर्चियां बनाई जाती है जिस पर राजा (1000 अंक), मंत्री (800 अंक), सिपाही (500 अंक) और चोर (0 अंक) लिख दिया जाता है | चारों पर्चियों को हवा में उछाला जाता है और सभी खिलाड़ी एक-एक पर्ची उठाते हैं | मंत्री की पर्ची वाला व्यक्ति सिपाही को चोर पकड़ने का आदेश देता है | सिपाही का अंदाजा सही निकला और उसने बता दिया कि चोर कौन है तो ठीक लेकिन उसने राजा को गलती से चोर बता दिया तो उसे शून्य और चोर को 500 अंक मिल जाएँगे | पर्चियों को कई बार उछालकर सभी के अंक जोड़े जाते हैं और ज्यादा अंक वाला व्यक्ति विजेता बन जाता है |

 

चर्चा कीजिए –

मार्शल आर्ट के बारे में अपने दोस्तों के साथ चर्चा करके लिखिए |

मार्शल आर्ट एक युद्धकला है | सभी मार्शल आर्ट्स का एक समान उद्देश्य है – खुद की या दूसरों की किसी शारीरिक खतरे से रक्षा | भारत में कुश्ती या सिख समुदाय का गतका, जापान में सूमो (जापानी कुश्ती शैली), जूडो, कराटे या चीन में कुंग फू, ये सभी मार्शल आर्ट है | जूडो एक रक्षात्मक मार्शल आर्ट है, वहीँ कराटे आक्रामक और मारक मार्शल आर्ट है |

नीचे एक खेल की जीत का जश्न मनाते हुए चित्र दिया गया है | चित्र को देखकर बताइए –



 

खेल का नाम --------------------------------------

कितने व्यक्तियों द्वारा खेला जाता है -----------------------

एक दल में कितने खिलाड़ी होते हैं ----------------------------

खेल के बारे में अन्य बातें जो आप जानते हों –

-----------------------------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------------------

खेल का नाम – क्रिकेट

कितने व्यक्तियों द्वारा खेला जाता है ? 22

एक दल में कितने खिलाड़ी होते हैं ? 11

खेल के बारे में अन्य बातें जो आप जानते हों –

भारत 2 अप्रैल 2011 को श्रीलंका को वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 जीता जिसमें महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे | श्रीलंका 6 विकेट खोकर 274 रन बनाया था लेकिन भारत 10 गेंद शेष रहते 277 रन 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया था जिसमें गौतम गंभीर भारत की तरफ से सबसे अधिक 97 रन बनाए थें | भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली हैं |














bihar board class 5 science solution

bihar board class 5 science book

class 5 paryavaran aur hum

paryavaran aur hum class 5

bihar board class 5 science solution in hindi

paryavaran aur hum class 5 chapter 1

class 5 science bihar board

class 5th science solution bihar board

bihar board class 5 science

bihar class 5 पर्यावरण और हम book

bihar class 5th textbook पर्यावरण और हम


Reactions

Post a Comment

0 Comments