चिंटू ने तोता पाला
वह था पूरा भोला भाला।
अपना दिमाग थोड़ा भी न लगाता।
लोग जो बोलते उसी को दोहराता।
अक्सर चिंटू को बुलाता,"लाला, ओ लाला"।
चिंटू ने तोता पाला।
एक रात चोर ने बक्से का तोड़ा ताला।
तोता चिल्लाया,चोर है....पकड़ो साला।
चिंटू और घर के सदस्यों की नींद टूटी।
उस रात चोर की थी किस्मत फूटी।
भागते वक्त अंधेरे में चोर को धकेली खाला।
चिंटू ने तोता पाला।
सब मिलकर चोर को खूब मारे।
चोर को छोड़ दिए पुलिस के सहारे।
तोते ने बचाया गहनें और मोतियों की माला।
चिंटू ने तोता पाला।
चिंटू ने तोता पाला।।
2 Comments
lovely
ReplyDeletebeautiful
ReplyDelete