Ticker

6/recent/ticker-posts

न मिला



दोस्त तो कई बने इस नए शहर में लेकिन
बचपन वाली यारी न मिला।

कई लोग आए और धोखा दे चले गए लेकिन
 कॉलेज की लड़की जैसा धोखा न मिला।

कईयों ने मुझे प्यार किया लेकिन
मां जैसा बेशर्त प्यार न मिला।

शहर में इत्र तो बहुत खरीदे लेकिन
गांव की मिट्टी की खुशबू जैसा न मिला।

शहर में मोटरसाइकिलों पर बहुत घूमें लेकिन
गांव की हरयाली के बीच पैदल यात्रा का आनंद न मिला।

एसी- कूलर की ठंडी हवा में सालों गुजर गए लेकिन
पीपल के पेड़ की हवा जैसा ठंडक न मिला।

फिल्में हॉल में और स्मार्टफोन &कंप्यूटर पर बहुत देखे लेकिन
गांव में बैटरी पर सादा टीवी लोगों के साथ रात भर देखने वाला आनंद न मिला।

शहर में खरीदकर मछलियां तो खाए लेकिन
नदी,पोखर से मारकर खाए मछलियों जैसा स्वाद न मिला।

खुद के कमाए पैसों से इस दशहरा कपड़े खरीदे लेकिन
बचपन में पापा के पैसों के कपड़े वाला उत्साह न मिला।



Reactions

Post a Comment

0 Comments