तुझसे मोहब्बत तो हो गई है मुझको।
बन जा मेरी... धड़कन कहती है तुझको।
सुन ले तू मेरे दिल की पुकार।
और कर दे मेरा सपना साकार।
इसी तरह अगर मिलती रही तो
तुझे भी हो जाएगा मुझसे प्यार।
बस एक बार जोड़ने की कोशिश तो
कर अपने दिल की तार।
जितना समय लेना है ले लो लेकिन न करना इनकार।
दिल तो घायल है जब तेरी पहली नजर ने किया वार।
घायल दिल की तो तू ही मरहम है।
जब से तू मिली है अब न कोई गम है।
💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💘💟💟💟💟💟💟💟💟💟💟💘💟💟💟💟💟💟💟💟💟


0 Comments